धूमधाम से मनाया जायेगा श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव…
हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में दान की महिमा अपरंपार है। संत कबीरदास ने दान की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि “दान देत धन न घटे, घटे न नदियां तीर। सबके दाता राम है, कह गये संत कबीर।।” इससे साफ प्रतीत होता है कि दान करने से ही मनुष्य के सभी कार्य एवं मनोरथ सिद्ध होते हैं। कलयुग में दान का विशेष महत्व है। दानी व्यक्ति को ही ईश्वरीय वरदान प्राप्त होता है। शास्त्रों में भी दानी की महिमा का बखान किया गया है। सारा संसार दानी की महिमा का यशोगान करता है। ऐसे में सभी व्यक्तियों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करते रहना चाहिए। धार्मिक आयोजनों में दान करने वाले मनुष्य को लोक-परलोक में ख्याति प्राप्त होती है।
गौरतलब है कि श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, निकट फूटबाॅल ग्राउंड, जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन के उपरांत भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव भी धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 12 सितंबर 2023 दिन- मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक एवं श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत स्वामी आलोक गिरी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित छठी महोत्सव में समस्त नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वामी आलोक गिरी महाराज, पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी, प्रद्युम्न सिंह, प्रदीप गुर्जर, विकास मास्टर, कामेश्वर सिंह यादव, कालिका प्रसाद कोठारी, हरीश चौधरी, पं सोहन चंद्र डोंढरियाल, संजय गुर्जर, अंकुर बिष्ट, इंद्रजीत शाह सहित बड़ी संख्या में भक्तजन जुटे हुए हैं।