निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. स्वामी सुमनानंद गिरी महाराज के सम्मान में आयोजित संत आशीर्वाद समारोह धूमधाम से संपन्न…
हरिद्वार। जगतगुरु आश्रम के परमाध्यक्ष शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि जो लोग तपस्वी होते हैं सही मायने में वही संत होते हैं और आज अभिनंदन के योग्य कुछ विरले संत ही होते हैं वरना आजकल तो सिर्फ पद प्रतिष्ठा देखकर ही लोग कुछ लोगों का सम्मान करते हैं। शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज जगतगुरु आश्रम कनखल में आयोजित उज्जैन से आए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. स्वामी सुमनानंद गिरी महाराज ‘मानस भूषण’ के सम्मान में आयोजित अभिनंदन एवं संत आशीर्वाद समारोह में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. नरेश मोहन ने किया कार्यक्रम का आयोजन महामना सेवा संस्थान द्वारा किया गया संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पदम प्रकाश द्विवेदी और महामंत्री डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया और महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सह संयोजक शुभम मेंदोला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरी महाराज कनखल के मूल निवासी हैं और मोन तीर्थ उज्जैन में महामंडलेश्वर के के पट्टाभिषेक होने के बाद वे पहली बार हरिद्वार आए और उनका महामना सेवा संस्थान हरिद्वार द्वारा नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया।
शंकराचार्य ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरी महाराज का संस्थान द्वारा जो सम्मान किया गया है वह उसके असली पात्र हैं और इससे संत समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि स्वामी सुमनानंद गिरि महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन रामचरितमानस के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित कर दिया है और जन सेवा के कार्यों में निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की
बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संतों की उपस्थिति से तीर्थों का महत्व बढ़ जाता है. और आज स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के महामंडलेश्वर बनने पर उनका सम्मान करने से संत और गृहस्थ समाज दोनों ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मोन तीर्थ उज्जैन के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉ
. सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा कि वे अपनी जन्म भूमि और कर्म भूमि कनखल में आकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उनका इस भूमि से भावनात्मक रिश्ता रहा है
। भारतीय धर्म ग्रंथों में वर्णाश्रम व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्राचीन काल से वर्णाश्रम व्यवस्था चली आ रही है और राष्ट्रीय एकता और अखंडता में उसका बहुत महत्व है उन्होंने कहा कि ब्रह्मचर्य आश्रम के बाद गृहस्थ एवं वानप्रस्थ और अंत में संन्यास आश्रम, सभी को लेना चाहिए किंतु आजकल केवल गृहस्थ आश्रम पर ही केंद्रित हो गया है
। महामंडलेश्वर स्वामी डॉ
. सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा कि आज समाज में कुछ विरले गृहस्थ ही संन्यास आश्रम अपनाते हैं
। यदि यह चारों वर्ण हम अपने जीवन में निभाते हुए जीवन के अंतिम सांस तक पहुंचे, तो हमारे समाज से वृद्धाश्रम की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी वैसे भी संतान धर्म में वृद्धाश्रम की कोई व्यवस्था नहीं है विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए
।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी डॉ सुमनानंद गिरि महाराज के निरंजनी अखाड़ा से जुड़ने से अखाड़े की संतों की परंपरा और अधिक मजबूत हुई है महामना सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ
. पदम प्रसाद सुवेदी ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरि महाराज का जीवन रामचरितमानस को समर्पित है उन्होंने उनकी बचपन की यादों को ताजा किया संस्थान के महामंत्री डॉ
. रमेश चंद्र चौहान ने कहा कि मानस भूषण जी का जीवन हमेशा राम को समर्पित है महामना सेवा संस्थान उनका सम्मान करते हुए हर्ष और गौरव का अनुभव कर रहा है इस अवसर पर महामना सेवा संस्थान की
ओर से महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को सम्मानित किया गया उन्हें शंकराचार्य ने शॉल उड़ाकर सबसे पहले सम्मानित किया और उन्हें संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह पगड़ी और अंग वस्त्र तथा अभिनंदन पत्र वेट किया गया। आनंद बल्लभ जोशी ने महामंडलेश्वर महाराज को अभिनंदन पत्र भेंट कर हरिद्वार की जनता की ओर से उनका आभार जताया इस अवसर पर महंत विनोद गिरी हनुमान बाबा जूना अखाड़े के सचिव महेश पुरी महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. हरि देव शास्त्री संत स्वामी आदि योगी ने अपनी शुभकामनाएं महामंडलेश्वर महाराज को दी
कार्यक्रम में प्रबुद्ध संतों के साथ-साथ नगर निगम, व्यापार मंडल , मुस्कान फाउंडेशन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन की नेहा मलिक, जगदीश लाल पाहवा, राधिका नागरथ, विशाल गर्ग आदि ने महामंडलेश्वर महाराज को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद कुलपति डॉ. हरि गोपाल शास्त्री, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, प्रदीप चौधरी, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संजय पालीवाल, गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष नितिन गौतम, मनोज कुमार वर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सुनील कुमार अग्रवाल गुड्डू, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, प्रेम त्रिपाठी, गजेंद्र कौशिक, ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पुरी, महेश त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, हरिद्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, अरुण पाठक, कमला जोशी, साईं सेवा समिति के प्रकाश जोशी, डॉ. आनंद बल्लभ जोशी, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, अमित गुप्ता, गौरव, अनमोल, योगेश पांडे नगर निगम हरिद्वार के कई पार्षद समाजसेवियों ने महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज का स्वागत किया।