अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह पहुंचे नया उदासीन अखाड़ा, मुखिया महंत भगतराम जी से मेले के कार्यो को लेकर की चर्चा
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ हुई अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद कुंभ मेले के कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है। कुंभ मेला 2021 के अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने शाम को नया उदासीन अखाड़े में पहुंचकर मुखिया महंत भगत राम जी से मुलाकात की और अखाड़ों में मुख्यमंत्री राहत कोष से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया,
इस मौके पर नया उदासीन अखाड़ा के मुखिया महंत भगत राम जी ने कहा कि आज अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा अखाड़े में हो रहे स्थाई कार्यों का निरीक्षण किया गया है कुम्भ मेले के दौरान देशभर से आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ों में स्थाई निर्माण कराए जा रहे हैं जिसके तहत पंगत हॉल, संत निवास और भंडार के कार्य चल रहे हैं जिसके तहत मेला प्रशासन से पहली किस्त अखाड़ों को मिली है उन्होंने हरवीर सिंह से दूसरी किस्त जल्द दिए जाने की मांग भी की है जिससे कार्य जल्द पूरे हो सके, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अखाड़े में प्राचीन शिव मंदिर है जहां पर भगवान शिव की बारात रुकी थी उसके सौंदर्यीकरण के संबंध में भी हरवीर सिंह से चर्चा हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से कुंभ मेले के दौरान आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अखाड़ों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं आज उन्होंने नया उदासीन अखाड़ा पहुंच कर हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया है साथ ही उन्होंने बताया कि मुखिया महंत भगतराम जी द्वारा दूसरी किस्त की मांग की गई है जल्द ही इंजीनियरों से प्रगति रिपोर्ट लेकर दूसरी किस्त अखाड़ों को दी जाएगी।उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण कराने की बात भी कही,