केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित ने प्रधानमंत्री को लिखा खून से पत्र, जानिए कारण…
सुमित यशकल्याण।
रुद्रप्रयाग। देवस्थान में एक्ट को भंग करने की एक सूत्री मांग को लेकर बुधवार को केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने अपने खून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड जबरदस्ती तीर्थ पुरोहितों एवं हकहकूकधारियों के ऊपर थोपा गया है। उन्होंने मांग की है कि देवस्थानम बोर्ड को अविलंब करने की कृपा करें।
चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डॉ.बृजेश सती ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देवस्थान एक्ट पर पुनर्विचार की बात कर तीर्थ पुरोहितों को गुमराह कर रही है। डॉक्टर सती ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि देवस्थानम एक्ट पर पुनर्विचार के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है, लेकिन यह कमेटी धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रही है। डॉ.सती ने कहा कि आज सरकार ने ये स्थिति कर दी है कि तीर्थ पुरोहित पूजा-पाठ, भजन कीर्तन के बजाय खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए मजबूर हैं।