स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव का हुआ शुभारंभ,मेलाधिकारी दीपक रावत,ब्रहम स्वरूप ब्रहमचारी,तन्मय वशिष्ठ सहित 50 विभूतियां सम्मानित, देखें फोटो
हरिद्वार। ज्योतिष व द्वारिका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के ज्योतिषपीठ पर आसन्न होने के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरिद्वार के कनखल स्थित उनके मठ में स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया गया । इस आयोजन में समाज सेवा , चिकित्सा , धार्मिक , प्रशासनिक व पत्रकारिता से जुड़ी 50 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया । इस मठ में ज्योतिर्मठ की दिव्य ज्योति भी प्रज्वलित की गई जो निरंतर ऐसे ही प्रकाशमान रहेगी। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि ज्योतिषपीठ पर 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उनके द्वारा देशभर में 2 साल तक स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुवात धर्म नगरी हरिद्वार से की गई है । 2 साल में देश के 50 स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपना आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा बृजेश सती ने किया।
कार्यक्रम मे जयराम आश्रम के महंत ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व नगर पालिका चैयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, महंत ऋषिश्वरानंद, रामकिशन मिशन के चिकित्सक स्वामी दयाधीपानंद, साध्वी पद्मावती, स्वामी रवि देव शास्त्री, महंत आशुतोष पूरी, शिवानंद गिरी, ओम प्रकाश शुक्ला, रावल रविन्द्र सेमवाल, तन्मय वशिष्ठ, हरिकेत गिरी, रावल राघवानंद उनियाल, आचार्य महामाया प्रसाद। शिक्षा के क्षेत्र से सूखनंदन सिंह, संजय ध्यानी, डा.शिवा अग्रवाल, पीसी पुरोहित। चिकित्सा से डॉ महेंद्र राणा, डॉ दर्शन शर्मा , डां दीपक वैद्य,
डा. विजय वर्मा, डा. दीपक वैद्य, डा.केके त्रिपाठी, डा. नवल जैन। समाज सेवा से पंडित अधीर कौशिक, ज्ञानेंद्र पंडित, भूपेंद्र कुमार, शैलेंद्र त्रिपाठी , अनीता वर्मा, मेयर अनीता शर्मा, गीता गैरोला, किशन त्रिवेदी, डा सत्य नारायण शर्मा, मीना डिमरी, विश्वास सक्सेना अनिल कुमार, मल्होत्रा, शिखर पालीवाल, शिवदास,जगदंबा देवी, डा. नित्यानंद स्वामी, रवि राम कुमार, भारती सैनी, सुरेश डिमरी, भोपाल सिंह, अमित भट्ट, सूरत राम नोटियाल, महंत महावीर वशिष्ठ, आलम सिंह रावत के साथ कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल, महासचिव धर्मेंद्र चौधरी एवं प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखोला एवं रतन मणि डोभाल दामिनी यादव, सहित 50 गणमान्य लोगों को सम्मानित किया।
पूर्वांचल उत्थान संस्था कनखल इकाई के अध्यक्ष काली प्रसाद साह, उपाध्यक्ष भोगेंद्र झा एवं संरक्षक डॉ नारायण पंडित को भी शाल एवं माला भेंटकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में शाकंभरी पीठाधीश्वर सहजानंद, ब्रह्मचारी दिव्यानंद, ब्रहमचारी श्रवणानंद, रामानंद, मातृ सदन के ब्रह्मचारी दयानंद, आत्मबोधानंद, स्वामी पूर्णानंद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।