आनंद आश्रम में श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का हुआ शुभारंभ…
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान का भंडार और जीवन का सार है श्रीमद् भागवत हरिद्वार के आनंद आश्रम में श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण जीवन का सार और जीवन में मिलने वाले ज्ञान का भंडार श्रीमद् भागवत है।
मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आनंद आश्रम से शुरू होकर कलश यात्रा सूखी नदी मार्ग से होते हुए सर्वानंद घाट पहुंची। जहां से गंगाजल लेकर श्रद्धालु आश्रम पहुंचे। इसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ कलश स्थापित कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ किया।
कथा व्यास पंडित राघवेंद्र पाराशर ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि राजा परीक्षत ने राजपाट छोड़कर श्रीमद् भागवत कथा सुनी थी। जीवन में कुछ पाने के लिए वैराग्य एवं त्याग की जरूरत पड़ती है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी श्रीमद् भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से ही संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।
महंत स्वामी विवेकानंद महाराज ने फूल माला और पटका पहनाकर कथा वाचक पंडित राघवेंद्र पाराशर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजवीर सिंह और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर कपिल शर्मा, ब्रहमपाल नागर, राजनारायण भाटी, बबलू कालरा, आचार्य ज्योति प्रसाद मिश्रा, आचार्य मनीष बहुखण्डी, प्रदीप भाटी, चौधरी हरीश, आदि भक्त उपस्थित थे।