श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने शीतकालीन चार धाम यात्रा का किया स्वागत
हरिद्वार। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज से शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा के शुभारंभ के दौरान नमामि गंगे घाट पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी मौजूद रहे। परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक और शिष्यों ने जय कारों के साथ यात्रा को रवाना किया। अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती को चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सनातन धर्मियों के लिए गौरव की बात है और इस प्रयास से उत्तराखंड में साल भर चार धाम यात्रा चलती रहेगी।