कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर कोरोना का साया, देंखे वीडियो
हरिद्वार /तुषार गुप्ता
हरिद्वार। इस बार कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर कोरोना का साया साफ दिखाई दिया, कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को स्थगित कर दिया था स्नान के स्थगित होने पर साधु-संतों, गंगा सभा, व्यापारी संगठन, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ गंगा स्नान करने की परमिशन दी है, हालांकि कुछ लोग अन्य प्रदेशों से भी 1 दिन पहले हरिद्वार पहुंच गए थे आज हर की पैड़ी पर सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान चल रहा है हालांकि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम है लोग सोशल डिस्टेंस के साथ गंगा स्नान करते दिखाई दिए, पिछले साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर 25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते और जिला प्रशासन की रोक की वजह से बहुत कम श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे है