मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ का समापन…
हरिद्वार। मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ का समापन विसर्जन के साथ ही पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान का समापन हो गया। इसके पूर्व बुधवार को द्वितीय सत्र में शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे संस्था के सदस्यों और उनके बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। संस्था के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक और इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा के युवा कार्यकताओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। मंच संचालन में रंजीता झा ने सहयोग किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु भवानी सिंह और इंदू सिंह के प्रशिक्षित नन्हे बच्चों वर्णिका वर्मा, श्रेया गोयल और नित्या शर्मा द्वारा गणेश वंदना से हुई। उसके बाद गुरु जी के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जिसको सबने सराहा। इमैक समिति की युवा अध्यक्ष अनन्या भटनागर द्वारा निर्देशित दक्षेश्वर महादेव पर खूबसूरत नाटिका दिखाई गई जिसमे आयुष डंगवाल, प्रियांशु झा, आर्यन बक्शी, दीपांशु धीमान, अंशिका मित्रा, तृप्ति सोहल, ममता मौर्य, राधिका शर्मा, हर्ष, विष्णु भदौरिया, आयुष उपाध्याय, प्रेरित, हिमांशी मौर्या आदि ने सहभागिता की।
इसी क्रम में इमैक ने त्रिदेवी, नव दुर्गा, पहाड़ी बसंत पंचमी चारधाम डोली और राधा कृष्ण ऋतु बसंत नृत्य प्रस्तुतियों से सबको आनंदित कर प्रफ्फुलता से भर दिया जिसमे काजोल रौतेला, आदेश भारत, उर्वशी नंदिनी और अन्य युवाओं ने सहभागिता करी। गुरु भवानी और इंदू सिंह के द्वारा भी बच्चों ने अनेकों प्रस्तुति दीं। इमैक की ओर से अर्चना तलेगांवकर ने अपने मधुर कंठ से भजन प्रस्तुति से सबको भाव विभोर किया जिसमें तबले पर डॉ. लोकेंद्र तलेगांवकर और गिटार पर सुदेश ने उनका साथ दिया। संस्था के अन्य बच्चों ने भी अपनी सांस्कृतिक नृत्य और काव्य प्रस्तुतियां दीं। जिसमें अक्षिता झा, अक्षत झा, रिदम झा, एंद्री और पलक मुख्य रहे। इस मौके पर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज, अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन महाराज, संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय महासचिव बीएन राय, शशि भूषण पांडेय, रामकिशोर मिश्रा, कामेश्वर यादव, काली प्रसाद साह, अबधेश झा, पं. विनय मिश्रा, दिलीप कुमार झा, वरूण सिंह, सुनील सिंह, संतोष झा, सचिन चौधरी, मुकुल नारायण झा, नीलम राय, प्रियंका राय रश्मि झा, सुनीता सिंह, ज्योति झा, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूजन कार्य आचार्य भोगेन्द्र झा व पंडित विनय मिश्रा ने संपन्न कराया।