जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य को सन्तो ने दी श्रद्धांजलि,sop का हुआ विरोध
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।हरिद्वार के जगन्नाथ धाम में आज जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे बड़ी संख्या में संतों ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य को श्रद्धांजलि दी और sop की पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए sop जारी कर दी है। इस sop में जहां तमाम भंडारों और सत्संग जैसे आयोजनों पर रोक लगाने की बात की गई है… वही कुंभ के स्वरूप को भी छोटा करने का प्रयास किया गया है। जिससे कि कोरोना महामारी ज्यादा ना फैले। ऐसे में वैरागी अखाड़े एक बार फिर से sop के विरोध में आ गए हैं। हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार की sop के आधार पर ही राज्य सरकार ने अपनी अलग से कुंभ मेले के लिए sop जारी की है। जिसके बाद संतो ने मानक प्रचालन प्रक्रिया यानी sop का विरोध किया है। संतो ने कहा है कि जब देश के कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और भारी संख्या में किसान भी विरोध प्रदर्शन कर रहे है… वहां कोरोना वायरस का जब खतरा नही है तो हरिद्वार कुम्भ में भला कोरोना कैसे फैल सकता है। संतों ने कहा कि खतरे का बहाना बताकर मेले को छोटा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और कुंभ मेले में बड़ी संख्या में भक्त जुट कर तमाम धार्मिक कार्य करेंगे।