रूपेंद्र प्रकाश महाराज का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक आज, राजशाही ठाट बाट के साथ होगा पट्टाभिषेक, पहले निकलेगी शोभायात्रा, जानिए रूट
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 का आज पहला राजशाही ठाट बाट के साथ पट्टभिषेक होने जा रहा है, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत रूपेंद्र प्रकाश को आज श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है, जिसको लेकर भव्य समारोह आयोजित किया गया है । पट्टाभिषेक से पहले प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम से अखाड़े तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, बैंड बाजे के साथ निकल रही इस शोभायात्रा में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
शोभा यात्रा का रूट
शोभा यात्रा अवधूत मंडल आश्रम से शुरू होकर सिंह द्वार, कृष्णा नगर, देश रक्षक तिराहे, दादूबाग, कनखल थाना , कनखल चौक होते हुए अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी, जहां पर पट्टाभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शिरकत करेंगी, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,राज्य में स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, संघ के वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राकेश कुमार जैन जी के साथ अखिल भारतीय प्रमुख पर्यावरण गतिविधि के पदाधिकारी, सभी अखाड़ों के साधु संत, पदाधिकारी, मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, महाराज जी के देश भर से आए अनुयायी और कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।