निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने राहगीरों हेतु मीठे शर्बत का किया आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा राहगीरों हेतु मीठे शर्बत का आयोजन आस्था कॉम्प्लेक्स दिल्ली रोड पर रखा गया जिसमें संस्था के सभी सदस्यों द्वारा राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया गया।
संस्था के संस्थापक अमित सैनी ने कहा कि हमारे धर्मग्रंथों में निर्जला एकादशी को आत्मसंयम की साधना का अनूठा पर्व माना गया है। ज्येष्ठ माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है और इस दिन मीठे शरबत पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
प्रधान रविंद्र सैनी ने कहा कि इस उपासना का सीधा संबंध एक ओर जहां पानी न पीने के व्रत की कठिन साधना है, वहीं आम जनता को पानी पिलाकर परोपकार की प्राचीन भारतीय परंपरा भी। मठ, मंदिर एवं गुरुद्वारों में कथा प्रवचन, धार्मिक अनुष्ठान एवं शबद कीर्तन आदि के कार्यक्रम जहां दिनभर चलते हैं, वहीं शीतल जल का शरबत लगाकर राहगीरों को बुला-बुलाकर बड़ी आस्था के साथ पानी पिलाया जाता है।
संस्था के अध्यक्ष सुदेश सैनी ने कहा कि संस्था इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्य समय-समय पर करती आ रही है है एवं उन्हें प्रसन्नता होती है कि एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन समाज में जमीनी स्तर पर समाजसेवा का कार्य करती है।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सुदेश सैनी, संस्थापक अमित सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज पंत, अरुण सैनी, प्रधान रविंद्र सैनी, समाजसेवी विश्वास सक्सेना, मुकेश रोड, नितिन प्रधान, आदि, मनु, अजय पांचाल इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।