कुंभ नगरी में शंकराचार्य जी के पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत, देखें दिव्य और अद्भुत वीडियो
कुंभ नगरी में पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का स्वागत
कुम्भ नगरी हरिद्वार कुंभ मेला चल रहा है,जिसमे शामिल होने द्वारिका शारदा और ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भी हरिद्वार पहुंच गए हैं, जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया, कनखल शंकराचार्य मठ पहुंचने पर उनकी आरती पर पूजन किया गया, कुंभ मेले में शंकराचार्य जी का शिविर कई दिन पहले शुरू हो गया है, जहां पर प्रतिदिन संध्या गंगा आरती भी आयोजित की जा रही है ,इस मौके पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हरिद्वार में 11,12 साल बाद कुंभ मेला लगता है यह वह पर्व है जिसमें करोड़ों सनातनी लोग गंगा स्नान करना चाहते हैं इस पर्व पर स्नान करने से अनंत लाभ की प्राप्ति होती है, इसी पर में सम्मिलित होने के लिए हम भी यहां पर आए हैं ।
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज, द्वारिका शारदा और ज्योतिष पीठ पीठाधीश्वर