निरंजनी और आनंद अखाड़े ने किया शाही स्नान, दूसरे क्रम में ये अखाड़े करेंगे स्नान, जानिये
तुषार गुप्ता
हरिद्वार। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा ने शाही स्नान कर लिया है उनके साथ आनंद अखाड़े ने भी शाही स्नान किया है निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने सबसे पहले गंगा पूजन किया और अखाड़े के इष्ट देव कार्तिकेय भगवान की डोली गंगा स्नान किया, निरंजनी अखाड़े के साथ आनंद अखाड़ा के आचार्य बालकानंद गिरी ने भी स्नान किया और सभी साधु संतों ने स्नान किया, उनका स्नान संपन्न हो गया है।
अब दूसरे क्रम में जूना अखाड़ा, अग्नि,आह्वान अखाड़े के साथ हर की पौड़ी पहुंचने वाला है उनके साथ किन्नर अखाड़ा भी स्नान करेगा,