मनवांछित फल प्रदान करती है मां मनसा देवी -श्रीमहंत रविन्द्रपुरी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को प्रथम नवरात्र पर अखाडा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की और दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु भक्तों को भगवती दुर्गा की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि मां मनसा देवी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से मनवांछित फल प्राप्त होते हैं।
श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महराज ने कहा कि मां मनसा देवी अभिमान से भरी पूजा अर्चना व चढ़ाई गई धन दौलत के बजाए सच्चे हृदय से की गयी पूर्जा अर्चना को स्वीकार करती है। सच्चे मन से अर्पित किए गए पुष्प और प्रार्थना को स्वीकार कर मां अपने भक्त के सभी कष्ट हर लेती है और उसकी मनोकामनांए पूर्ण करती हैं। मां मनसा देवी बड़ी कृपालु और दयालु हैं। उनकी आराधना करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से श्रद्धालु वर्ष भर मां मनसा देवी के दर्शन करने आते हैं।
इस अवसर पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।