मंदिरों में बलि प्रथा को लेकर मां मनसा देवी मन्दिर से दिया गया संदेश, देखें वीडियो,
हरिद्वार।
हरिद्वार में शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध मां मनसा देवी के मंदिर से रविंद्र पुरी महाराज ने बलि प्रथा को लेकर संदेश दिया गया है, जो देश भर के मंदिरों के लिए नई मिसाल बनेगी। मंदिरों में ‘बलि प्रथा’ को समाप्त करने के लिए मंदिर में सप्तमी की रात कच्चे फल की बलि दी गई है । इस मौके पर कुम्भ मेला प्रशासन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। नवरात्र की सप्तमी को देश भर के कई मंदिरों में बेजुबान पशुओं की बलि देने की परंपरा है, माँ मनसा देवी में कच्चे फल माता को भेंट किये जाते है।