मां धारी देवी की देवी डोली पहुंची हरिद्वार, हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो…
हरिद्वार। पहाड़ की अधिष्ठात्री मां धारी देवी की देव डोली पहुंची हरिद्वार। भक्तों ने किया जोरदार स्वागत। आज शनिवार को हरिद्वार में होगा देवडोली का रात्रि विश्राम। कल मकर संक्रांति के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में हर की पौड़ी पर होगा देव डोली का स्नान। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी देव डोली के साथ पहुंचे हैं हरिद्वार।