हरिद्वार गंगा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालु लगा रहे हैं गंगा में आस्था की डुबकी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। आज सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। हर की पैड़ी पर दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान साल का आखिरी स्नान है। इस दिन गंगा में स्नान कर दान पुण्य करने का विशेष महत्व माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों से हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र को 09 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए डाईवर्जन प्लान भी लागू किए गए हैं।