कुंभ नगरी में पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, मठ में हुआ जोरदार स्वागत,जानिये
तुषार गुप्ता
हरिद्वार। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शुक्रवार शाम अपने तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पहुंचे । इस अवसर पर उनके शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के नेतृत्व में संत समाज के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। शंकराचार्य मठ पहुंचने पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का वैदिक मंत्र उच्चार के साथ पादुका पूजन व आरती की गई।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में मठ मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद, अनिल भारद्वाज , ब्रह्मचारी सर्वानंद , सचिन गौतम, रवि कुमार, मुकेश देवल, हिंगलाज सेना की राष्टीय अध्यक्ष लक्ष्मी मणि, शास्त्री साध्वी नीलमणि शास्त्री आदि उपस्थित रहे।