गंगा पूजन कर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने किया चार धाम की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ
हरिद्वार । ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सर्दियों में भी चार धाम यात्रा जारी रखने के लिए इस बार शीतकालीन यात्रा शुरू कर रहे हैं। ये यात्रा सर्दियों में चारों धामों को पूजे जाने वाले स्थलों तक जाएगी। आज हरिद्वार के नमामि गंगे घाट से गंगा पूजन के बाद यात्रा रवाना हुई। इस दौरान शंकराचार्य के साथ मठ के कई शिष्य भी शामिल रहे। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि सिर्फ गर्मियों में ही चार धाम यात्रा नहीं चलनी चाहिए, बल्कि भगवान की पूजा साल भर की जा सकती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आवाहन करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग सर्दियों में भी चार धाम यात्रा के लिए पहुंचे।