कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर nsa लगाकर किया जाए दंडित-प्रखर महाराज
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। महामंडलेश्वर डॉक्टर प्रखर महाराज ने कहा है कि कोरोना काल में कोरोना किस को चपेट में ले ले यह पता नहीं है ,ऐसी महामारी के समय में कुछ लोग धन इकट्ठा करने में लगे हुए हैं, कुछ सिलेंडर गायब कर रहे हैं और कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं, उन्होंने ऐसे लोगों पर एनएसए लगाकर दंडित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने देश भर में अपने शिष्यों से अपील की है कि वह कोरोना पीड़ितों की मदद करें साथ ही उन्होंने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से भी अपील की है कि विपत्ति की इस घड़ी में राजनीतिक द्वेष को भूल कर सब मिलकर एक साथ पीड़ितों की मदद करें,
प्रखर महाराज ने कहां की देश में इस समय कोरोना की स्थिति बहुत ही भयावह है जिसका कारण केवल सरकार को नहीं ठहराया जा सकता उसके लिए हम स्वयं भी उत्त्तरदायी हैं हम लोग सदाचार भूल गए थे, शादी ब्याह में ना हाथ धोते थे और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए झूठे हाथों से ही खाना खाते थे, मां भगवती ने शिक्षा देने के लिए इस स्थिति उत्पन्न किया है, उन्होंने कहा कि 22 मई के बाद शुक्र सूर्य से अलग हो जाएंगे जिसके बाद लोगों की इम्यूनिटी बढ़ने लगेगी और 22 जून को करो ना की स्थिति में काफी सुधार आ जाएगा ,जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।