झज्जर में ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य के नाम पर मार्ग का हुआ लोकार्पण

हरिद्वार / तुषार गुप्ता

हरिद्वार। हरियाणा के झज्जर मे ब्रह्मलीन जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य के नाम पर बने मार्ग का लोकार्पण कर दिया गया है शहीद भगत सिंह चौक से रोहतक की ओर जाने वाली सड़क को अब जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसादेवाचार्य मार्ग के नाम से जाना जाएगा, मार्ग का लोकार्पण हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एवं महाराज जी के शिष्य महंत लोकेश दास महाराज ने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया, इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, झज्जर में पंचनंद स्मारक ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी महंत लोकेश दास ने की, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि साकेत वासी स्वामी हंसादेवाचार्य महाराज सदैव उच्च कोटि के संत थे बल्कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए उन्होंने पूरे जीवन भर संघर्ष किया, उनके नाम पर बने ये मार्ग ना केवल उनकी स्मृतियों को लोगों के जहन में सदा बनाए रखेगा बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे महंत लोकेश दास महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके गुरु जी के नाम पर इस सड़क का लोकार्पण किया गया है जल्द ही उनकी जन्मभूमि में महाराज जी की याद में एक स्मृति द्वार भी बनने वाला है इसके अलावा उनकी उत्तराखंड सरकार से भी बात चल रही हैं उत्तराखंड में भी गुरुजी के नाम पर कई सड़कों, चौराहों और स्मृति द्वारों का निर्माण भी कराया जाएगा,

महंत लोकेश दास महाराज ने कार्यक्रम मे उपस्थित झज्जर नगर परिषद् के पार्षदों व स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया, वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद सागर, जिला सचिव मनीष बंसल, फिल्म निर्माता हरीश अरोड़ा, जगन्नाथ सेवक मंडल दुजाना से जुुड़े गांव से आये सुरेंद्र अरोड़ा, मन्नू मल्होत्रा, योगेंद्र मल्होत्रा, अनिल मल्होत्रा, दिनेश मल्होत्रा, वेद नंबरदार जी, कृष्ण बग्गा जी, लक्ष्मण नंबरदार, बीजेपी नेता मनीष नंबरदार, अजय पंवार, पंडित औमप्रकाश जी, प्रवीण सचदेवा, संजय सहगल, झज्जर पंचनद ईकाई के वयोवृद्ध श्री पूर्णचंद सुनेजा जी, प्रधान भाई ईश्वर शर्मा जी, डाक्टर नंद सरदाना जी, आशा-मनोहर तनेजा जी, पंडित बनवारीलाल जी
विनीत नरुला, अमित पोपली, डाक्टर प्रवीण खुराना, तपस्वी शर्मा, प्रथम शर्मा, राहुल चौहान , संजय आदि लोगो का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!