श्रीगंगा सभा की बड़ी पहल, रक्षाबंधन सूत्र की तिथि और समय तय करने के लिए बुलाई गई विद्वान पंडित और ज्योतिषाचार्यों की अहम बैठक, जानिए…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज गुरुवार को हर की पौड़ी पर विद्वान पंडितों और ज्योतिषाचार्य की अहम बैठक होने जा रही है।श्रीगंगा सभा (रजि.) की पहल पर यह बैठक होने जा रही है बैठक में उपस्थित सभी विद्वान और ज्योतिषाचार्य अपना-अपना मत रख कर एक मत से रक्षाबंधन सूत्र बांधने की तिथि और समय तय करेंगे। जिसकी घोषणा श्रीगंगा सभा द्वारा की जाएगी।
श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हर वर्ष देखने को मिलता है कि रक्षाबंधन सूत्र बांधने को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैली रहती हैं, जिसको देखते हुए गंगा सभा द्वारा यह बैठक आयोजित की गई है। 11:00 से गंगा सभा के कार्यालय पर यह बैठक होगी जिसमें सभी विद्वान पंडित और ज्योतिषाचार्यों को आमंत्रित किया गया है। सभी अपना-अपना मत रखेंगे और बाद में एक मत के साथ तिथि और समय की घोषणा की जाएगी।