मनसा देवी मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी, आचार्य कैलाशानंद गिरी सहित संतों ने वेद मंत्रों के साथ किया पूजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार, 20 अक्टूबर। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के तत्वाधान में निकाली जा रही पवित्र छड़ी यात्रा मां मनसा देवी मंदिर पहुंची। जहां निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने धूम-धाम के साथ यात्रा का स्वागत किया और विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि राजसत्ता की तरह ही धर्मसत्ता भी सनातन धर्म को प्रसारित का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही धर्म को मजबूती प्रदान करने में प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा का अहम योगदान रहेगा। यात्रा के माध्यम से तीर्थ स्थलों को विकसित कर वहां सनातन धर्मावलंबियों को आकृष्ट किया जाएगा। आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि पवित्र छड़ी यात्रा प्राचीन काल से निकलती आ रही है। जीर्ण-शीर्ण तीर्थ स्थलों का विकास कर सनातन धर्मावलंबियों को वहां तक पहुंचने का सुगम मार्ग बनाना पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य है।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पवित्र छड़ी के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। छड़ी यात्रा से तीर्थ स्थलों में बढ़ोतरी होगी। छड़ी यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में उपेक्षित तीर्थ स्थलों को विकसित कर उनका संवर्धन और संरक्षण करना है।
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरीगिरी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में 5000 से ज्यादा तीर्थ स्थल जीर्ण-शीर्ण एवं उपेक्षित हैं। छड़ी यात्रा द्वारा तीर्थ स्थलों को विकसित करने का कार्य किया जाएगा। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज एवं श्रीमहंत नारायणगिरी महाराज ने कहा कि पवित्र छड़ी यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड में हो रहे पलायन को रोकने के लिए एक सकारात्मक संदेश संतो द्वारा समाज को दिया जाएगा। साथ ही वहां के विधायक एवं पार्षदों एवं क्षेत्रीय नेताओं से संपर्क कर युवाओं को रोजगार, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए वार्ता कर सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
इस अवसर पर आनंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि, श्रीमहंत प्रेमगिरी, ट्रस्टी अनिल शर्मा, आचार्य मनीष जोशी, महंत महेश पुरी, महंत धीरेंद्र पुरी, अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी सुरेश पुरी, स्वामी नत्थीनंद गिरि, सुरेश तिवारी, गणेश शर्मा, अमर नाथ मिश्रा, मुन्ना पंडित, प्रसून दुबे, संतोष दीक्षित, धीरज गोस्वामी, सचिन अग्रवाल, प्रतीक सूरी आदि उपस्थित रहे।