जेल में बंदियों के साथ मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक ने शनिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हो रहे हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आदि-अनादि काल से हिन्दू नववर्ष की पद्धति चली आ रही है लेकिन आज के परिवेश में पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए अंग्रेजी नववर्ष युवा पीढ़ी मना रही है। युवाओं को अपनी संस्कृति की और लौटना चाहिए। हिन्दू नववर्ष सनातन संस्कृति एवं परंपरांओं को दर्शाने वाला नववर्ष होता है। हमें हिन्दू नववर्ष को ही अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू नववर्ष पर धर्मनगरी के विभिन्न चैराहों की साज-सज्जा की जाएगी। उत्साहपूर्वक नववर्ष के आगमन को हिंदू संस्कृति के अनुरूप मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोशनाबाद जेल में बंदियों के साथ नववर्ष के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पंडित अधीर कौशिक ने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति की ओर बढ़े, पाश्चात्य संस्कृति का त्याग करें। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों को नववर्ष की विशेषताओं को समाज के समक्ष रखना चाहिए।