हरियाणा सरकार ने झज्जर जिले में ब्रह्मलीन जगदगुरु हंसदेवाचार्य के नाम पर की सड़क की घोषणा, बुयाना गांव में भी बनेगा स्मृति द्वार

हरिद्वार /सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। हरियाणा के झज्जर जिले में भगत सिंह चौक से रोहतक बाईपास सड़क को अब ब्रह्मलीन जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसादेवाचार्य महाराज के नाम से जाना जाएगा, हरियाणा सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है उनके शिष्य जगन्नाथ धाम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष महंत लोकेश दास लंबे समय से इसको लेकर संघर्ष कर रहे थे और लगातार हरियाणा सरकार से मिलकर मांग कर रहे थे की गुरु जी के नाम से इस सड़क की घोषणा की जाए, उनकी मेहनत रंग लाई और सरकार ने ब्रह्मलीन गुरुजी के नाम पर सड़क की घोषणा कर दी है।

सरकार द्वारा घोषणा किए जाने पर महंत लोकेश दास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही स्वामी जी के जन्म स्थान बुयाना गांव में एक भव्य स्मृति द्वार भी बनवाया जाएगा, जिस पर भी सरकार ने सहमति जता दी है उनके नाम पर इस सड़क की घोषणा होने से उनके लाखों अनुयायियों ने सरकार का धन्यवाद दिया है और वह भी इस कार्य के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं, जल्दी स्मृति द्वार भी बनवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!