प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में पंच परमेश्वर के सानिध्य में हुआ गोला साहिब का पूजन,ये सन्त रहे मौजूद जानिये
हरिद्वार। आज कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र मौके पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी द्वारा श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन बड़ा निर्वाण के सत् पंच परमेश्वर जी की सन्निध्यता में श्री गोला साहिब का पूजन किया।
इस अवसर पर श्रीमहन्त स्वामी महेश्वर देव, महन्त स्वामी अद्वैत जी, कोठारी दामोदर दास जी,स्वामी गंगा दास जी,महामंडलेश्वर संतोषानंद देव जी,म.म.कपिल मुनि जी,महन्त महेशपुरी जी सचिव जूना अखाड़ा, कोठारी जसविन्देर जी निर्मल अखाड़ा, स्वामी दुर्गा दासजी,बाबा हठयोगी जी, महन्त ऋषिशवरानंद जी, गौरव गोयल मेयर रुड़की आदि ने गोला साहिब का पूजन किया।