अखाड़ा परिषद के खिलाफ महामंत्री हरि गिरि महाराज ने खोला मोर्चा, किन्नर अखाड़ा हमारा है, था और रहेगा-हरिगिरि महाराज, देखें वीडियो
Haridwar / Tushar Gupta
हरिद्वार। प्रयागराज में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में किन्नर अखाड़ा एवं परी अखाड़े पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले के बाद अखाड़ा परिषद दो फाड़ होती नजर आ रही है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि किन्नर अखाड़ा उनके साथ था और रहेगा, उन्होंने 2019 के प्रयागराज कुंभ में किन्नर अखाड़ा को जूना अखाड़े के साधु-संतों की राय के बाद जूना अखाड़े में शामिल किया था, जिसको लेकर मैं आज भी वचनबद्ध हूं इसके लिए भले ही मुझे अखाड़ा परिषद से निकाल दिया जाए या मुझे महामंत्री पद से इस्तीफा देना पड़े, लेकिन मैं अपना वचन निभाऊंगा, उन्होंने कहा किन्नर अखाड़ा हमारा है, था और हमेशा रहेगा, बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्रगिरि महाराज की अध्यक्षता में 1 जनवरी को प्रयागराज में हुई परिषद की बैठक में किन्नर अखाड़ा और परी अखाड़े पर कुंभ स्नान में प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद से ही अखाड़ा परिषद के अंदर ही रार शुरू हो गई है।