श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में दिव्य एवं भव्य द्वितीय हर हर गंगे जय मां गंगे नगर संकीर्तन का हुआ आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में दिव्य एवं भव्य द्वितीय हर हर गंगे जय मां गंगे नगर संकीर्तन का आयोजन निकुंज विहार कॉलोनी निकट लाल मंदिर से प्रारंभ किया गया। नगर संकीर्तन यात्रा पीठ बाजार ज्वालापुर होते हुए कटहरा बाजार ज्वालापुर से श्री राम चौक पर संपन्न की गई।
श्री अखंड परशुराम अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया गंगा कि स्वच्छता एवं नशे के खिलाफ जागरूकता करने के साथ ही साथ सनातन धर्म प्रचार प्रसार के लिए एवं मां गंगा की निर्मलता एवं पवित्रता के लिए प्रत्येक रविवार को यह यात्रा इसी प्रकार से धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। आज अंग्रेजी नव वर्ष पर लोग होटलों एवं क्लबों में जाकर के मद्यपान कर डिस्को डांस कर रहे हैं इस यात्रा के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि पाश्चातिल संस्कृति को छोड़ कर के सनातन संस्कृति की ओर हमें बढ़ना है। हमारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है जिसमें मां भगवती की आराधना नौ दिनों तक की जाती है।

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के द्वारा विगत कई वर्षों से समाज को जगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज में बढ़ते हुए अपराधिक कुकृत्य समाप्त हो और सब सनातन की ओर बढ़े सबके अंदर अच्छे संस्कार अच्छे विचार आएं शास्त्री ने बताया कि पंडित अधीर कौशिक के द्वारा हजारों हजार बच्चों को नि:शुल्क अस्त्र-शस्त्र विद्या का ज्ञान दिया जाता है जिससे बच्चे अपने एवं अपने परिवार के साथ-साथ देश और समाज की और रक्षा सुरक्षा भी कर सकें। समस्त नगर वासियों को क्षेत्रवासियों को इसमें अपना अपना योगदान प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर इस अवसर पर भजन गायक आशीष शर्मा, कुलदीप चौहान, हर्ष पंडित, विष्णु गौड, अश्मित शर्मा, मिनी पुरी, अर्णव शर्मा, यशपाल शर्मा, वैशाली शर्मा, सोनी चौहान एवं संत-महात्माओं ने भाग लिया। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि अगला गंगा नाम संकीर्तन यात्रा 08 जनवरी को देशरक्षक चौक कनखल से दक्ष मंदिर तक होगी। अधिक से अधिक संख्या में आप लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!