पेशवाई मे महाकाल का तांण्डव नृत्य देखकर शिवमय हुई धर्मनगरी, देखें दिव्य और अदभुत वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुम्भ नगरी मे आज निकली महानिर्वाणी अखाडे की पेशवाई मे अटल अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर राजगुरु स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के सानीध्य मे महाकाल ताण्डव नृत्य युवा सेवको द्वारा प्रस्तुत कीया गया। आज की पेशवाई मे जिसकी शोभा अतुलनीय थी ,ताण्डव नृत्य देखकर नगरवासी भगवान भोलेनाथ की भक्ती मे मग्न हो गये।