परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की उठी मांग, जानिए

सुमित यशकल्याण


काशीपुर-(उधमसिंह नगर)- अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा आज काशीपुर में एक विशाल ब्राह्मण परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता उधमसिंह जिले के अध्यक्ष उमेश जोशी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने शिरकत की।
काशीपुर में आयोजित ब्राह्मणों के परिचय सम्मेलन में हरिद्वार से आये महंत ललिता दास सहित प्रदेशभर के ब्राह्मणों मौजूद रहे।
इस मौके पर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को राजनीतिक पार्टियां केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे है जबकि ब्राह्मण हितों का किसी को कोई सरोकार नही है उन्होंने कहा कि ब्राह्मण केवल वोट के लिये नही है उन्होंने कहा कि 14 मई को होने वाली परशुराम जयंती उपलक्ष्य में सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करें और तमाम मंदिरों में सेवा कर रहे ब्राह्मणों हितों को ध्यान में रखते हुवे उचित मानदेय की भी व्यवस्था करें।


उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मणों की सोच बदल रही है और उसी की परिणति है कि तमाम ब्राह्मणों के संगठनों का अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा में विलय होने जा रहा है और जल्द ही ठोस कार्य योजना तैयार कर सरकार के समक्ष तमाम बिंदुओं पर प्रस्ताव भिजवाया जायेगा।
जिलाध्यक्ष पंडित उमेश जोशी ने विधायक महोदय से अनुरोध किया की परशुराम जयंती पर प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने में अपना सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से उपाध्यक्ष पंडित बीबी भट्ट व पंडित आर सी त्रिपाठी ने किया।


इस मौके पर सम्मेलन में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेम चन्द्र भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू पाण्डे,पंडित सुरेश चंद जोशी,चंपावत से विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी, विधायक आदेश चौहान,काशीपुर की महापौर उषा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप सहगल दीपक बाली सुरेंद्र सिंह जी मयंक शर्मा जी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष बी बी भट्ट पंडित प्रदीप जोशी जिला उपाध्यक्ष दीपिका गुड़िया सचिव आरसी त्रिपाठी पंडित मोहन चंद अपने नीरज कांडपाल पने पंकज जोशी व संरक्षक गण सुरेश शर्मा ,संजय चतुर्वेदी वेद प्रकाश विद्यार्थी , जिला अध्यक्ष नैनीताल राकेश जोशी रविंद्र सुरतिया कुमाऊं मंडल महामंत्री विवेक वशिष्ठ सुशील शर्मा नगर दक्षिण लोनी मधुसूदन जोशी करुणा शंकर कांडपाल श्रीमती हेमा में लखानी जिला उपाध्यक्ष सुनीता तिवारी संजीव शर्मा ललित मोहन पांडे नगर अध्यक्ष रामनगर प्रकाश शर्मा पंकज कौशिकअरविंद शर्मा विमल गुड़िया आदि उपस्थित थे पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि पंडित विशाल शर्मा व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम भट्ट ने तमाम इकाइयों के पदाधिकारियों का पट्टिका व माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!