कुम्भ नगरी में अखाड़ों में फैला कोरोना, 49 संत संक्रमित,जानिये अखाड़ों का हाल
सुमित यशकल्याण
कुम्भ नगरी हरिद्वार। मुख्य शाही स्नान के बाद कुम्भ नगरी में अखाड़ों की छावनी में कोरोना तेजी से फैलना शुरु हो गया है, पिछले 24 घंटे में जूना निरंजनी और आह्वान अखाड़े में 9 सन्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, अब तक 49 संत कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिले में कुल पिछले 24 घंटे में 629 कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसमें 153 श्रद्धालु भी शामिल हैं, हरिद्वार के सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि शाही स्नान के बाद रेंडम सेंपलिंग तेजी से की जा रही है।