चन्द्राचार्य चौक पर श्री चन्द्र भगवान की मूर्ति को पुन:विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ किया स्थापित,देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार ।आज चंद्राचार्य चौक पर श्री चंद भगवान की मूर्ति को स्थापित किया गया है, बड़ा अखाडा उदासीन के संतो ने पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण करा कर मूर्ति को स्थापित किया गया है , सबसे पहले अखाड़े के संत मूर्ति को लेकर चंद्राचार्य चौक पहुंचे , उसके बाद सब ने मिलकर क्रेन की मदद से मूर्ति को उठाकर स्थान पर रखा, पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति की स्थापना करवाई गई,
इस मौके पर बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने बताया कि पिछले 3 दिन से अखाड़े में मूर्ति का पूजन चल रहा था। भगवान श्री चंद्र की मूर्ति राजस्थान के जयपुर से मंगाई गई है ,आज पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति को चंद्राचार्य चौक पर स्थापित कर दिया है 25 फरवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ माननीय राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा मूर्ति का लोकार्पण किया जाएगा,
इस मौके पर अखाड़े के संत कमल दास महाराज ,भूपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पंडित और अखाड़े के सन्त मौजूद रहे।
बता दे कि पिछले दिनों मेला प्रशासन ने चौराहे के सौंदर्य करण के नाम पर श्री चंद्र भगवान की मूर्ति को हटा दिया था, जिसके बाद अखाड़े के संतों की नाराजगी व्यक्त की थी। संतों की नाराजगी के बाद मेला प्रशासन ने अखाड़े के साथ मिलकर चौराहे का पुनः सुंदरीकरण करवाया है अखाड़े द्वारा मूर्ति को पुनः स्थापित किया गया है।