कुंभ मेले में अपर मेंला अधिकारी के साथ मारपीट का मामला, आरोपी बैरागी संतों पर यह होने जा रही है कार्यवाही,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कल देर शाम बैरागी कैंप क्षेत्र में निर्मोही अखाड़ा के संतो द्वारा अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मारपीट करने के बाद मामले में तूल पकड़ लिया है, जहां एक तरफ मेला पुलिस आरोपी संतों की पहचान में जुट गई है वहीं दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद ने घटना की निंदा करते हुए निर्मोही अखाड़े पर कार्रवाई करने के संकेत दे दिए हैं, जिसके लिए निर्मोही अखाड़े को छोड़कर अन्य सभी अखाड़ों के एक-एक संत को शामिल कर एक कमेटी गठित कर दी है, कमेटी 1 हफ्ते में अपनी जांच अखाड़ा परिषद को सौंपा देगी, उसके बाद निर्मोही अखाड़े पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है, उधर पुलिस भी आरोपी संतों की पहचान कर बड़ी कार्रवाई कर सकती है ,
बता दें कि कल देर शाम अखाड़े में बिजली ना होने की वजह से हरवीर सिंह को फोन करके बुलाया गया था और वह जैसे ही अखाड़े पहुंचे तो वहां गुस्साए संतों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी, उनके सुरक्षाकर्मियों को भी संतो ने पीट दिया, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह के चोटे आई हैं , देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने अपना इलाज करवाया है अभी वह अपने निवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं,
घटना की चारों तरफ घोर निंदा हो रही है लोग आरोपी संतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।