प्राचीन पौराणिक छड़ी यात्रा पहुची हाट काली मन्दिर,लोगों ने की पूजा अर्चना,

हरिद्वार/ गोपाल रावत


हरिद्वार। जूना अखाड़े की पवित्र प्राचीन पौराणिक पवित्र छड़ी यात्रा अपने अन्तिम चरण में वृहस्पतिवार को चैकोड़ी से श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज तथा सत्कर्मा मिशन के संस्थापक श्रीमहंत वीरेन्द्रानंद के नेतृत्व में गंगोलीहाट के पौराणिक तीर्थ हाट काली मन्दिर दर्शन के लिए पहुची,जहां महंत चेतनगिरि व मन्दिर के विद्वान पण्डितों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा माता काली के दर्शन किए। हाटकालिका के नाम से विख्यात इस पौराणिक मन्दिर का वर्णन स्कन्दपुराण के मानसखंड में मिलता है। मानस खंड के दारूकवन गंगोलीहाट में वर्णित इस हाटकलिका मन्दिर पुर्नस्थापना आद्यजगद्गुरू शंकराचार्य ने कुमायूॅू भ्रमण के दौरान छठी शताब्दी में की थी। हाटकाली मन्दिर से जुड़ी एक घटना पुजारी रावल भीम सिंह बताते है। उनके अनुसार द्वितीय विश्व युद्व 1939 से 1945 में भारतीय सेना का जहांज समुद्र में डूबने लगा था,तब सैन्य अधिकारियों ने जवानों को अपने अपने भगवान को याद करने के कहा। कुमायॅू के सैनिकों ने जैसे ही काटकाली को जयकारा लगाया वैसे ही जहाज किनारे पर आ गया,तभी से भारतीय सेना की कुमायॅू रेजिमेंट के जवान युद्व के लिए हाट काली मन्दिर के दर्शनों के बिना नही जाते है। हाट कालिका मन्दिर में सालभर पूजा के लिए सैन अफसरों और जवानों का तांता लगा रहता है।

इस मन्दिर में स्थापित माॅ काली की मूर्ति भी कुमायूॅ रेजिमेंट द्वारा प्रदान की गयी है। पवित्र छड़ी को पौराणिक तीर्थस्थल पाताल भुवनेश्वर के दर्शनों को भी जाना था,लेकिन कोरोना महामारी के चलते यहां दर्शनों पर रोक लगा दी गयी थी। जिस कारण प्रवेशद्वार से ही पूजा अर्चना कर पवित्र छड़ी बागेश्वर रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो गयी। पवित्र छड़ी का नेतृत्व कर रहे छड़ी महंत शिवदत्त गिरि,महंत विशम्भर भारती,महंत पुष्करराज गिरि,महंत अजयपुरी के नेतृत्व में साधुओं का जत्था विनसर महादेव मन्दिर के लिए रवाना हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!