निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व ओर माघ महीने की संक्रांत पर महान कीर्तन दरबार का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व ओर माघ महीने की संक्रांत पर महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में सैकड़ों की संख्या में संगत ने पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका और आशीर्वाद लिया। श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का दीवान सजने के उपरांत स्थानीय स्त्री सत्संग द्वारा कीर्तन, कथा विचार के बाद भाई गुरबाज सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केशगढ़ साहेब, भाई संदीप सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माघ महीने की संक्रांत सिक्ख समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है। यह बहुत पवित्र महीना है। गुरु अर्जन देव द्वारा श्री हरमिंदर साहिब की नींव रखी गई थी। गुरु साहिबों के उपकार कभी नहीं भूल सकते। गुरु गोबिंद सिंह ने 40 मुक्तो को मुक्ति दी जिनकी याद में मुक्तसर साहिब गुरुद्वारा बनाया गया। माघ महीने में तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान करने से सारे पाप मिट जाते हैं। इसी तरह से गुरु साहिबों के सिमरन से भी अपना जीवन सुधार सकते हो। काम, क्रोध, लोभ, माया रूपी विकार को गुरु के साथ जुड़कर ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छी संगत से अच्छे विचार बनते है और अच्छे विचार से अच्छे कर्म बनते हैं। जिस पर गुरु साहिब की कृपा होती है उनको सभी खुशियां प्राप्त होती हैं। अपना मन तन साफ रखें और प्रभु का सिमरन करें। इस अवसर पर संत मंजीत सिंह, तरलोचन सिंह, महंत मोहन सिंह, इंदरजीत सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह, ज्ञानी सोहन सिंह, सरबजीत सिंह, महेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, सचिन गांधी, कुलदीप सिंह, सरबजीत कौर, कुलवंत कौर, अपनिंदर कौर, नैनी, हरदीप कौर, हरविंदर सिंह रिंकू, अमरजीत सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!