ऑफिस से घर जा रही युवती का फोन झपटकर बाइक सवार फरार, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में ऑफिस से घर जा रही युवती के हाथ से मोबाइल फोन झपटने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार आरती गहलोत ने बताया कि वह ऑफिस से घर जा रही थी, पंजाब सिंध क्षेत्र के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवक आए उन्होंने उसे धक्का देते हुए फोन छीन लिया, फोन छीनकर दोनों आरोपी प्रेम नगर आश्रम चौक से फरार हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।