खुशखबरी। हरिद्वार में लगने जा रहा है रोजगार मेला ,जानिए
हरिद्वार।
हरिद्वार में जिला सेवायोजन
विभाग द्वारा 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें बेरोजगार महिला और पुरुष अभ्यर्थी योग्यता में आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 20 दिसंबर को जगजीतपुर स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जीनस पावर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों के अधिकारी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचेंगे। सभी कंपनियों द्वारा कुल 160 पदों पर भर्ती की जाएगी। 18 से 40 वर्ष की आयु वाले सभी योग्य अभ्यर्थी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे कार्यालय परिसर में अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों का एनसीएस (NCS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी 9927477709, 9759436437
और 9456734786 नंबरों पर कॉल करके या कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।