हरिद्वार में लावारिस अवस्था में मिला लखीमपुर खीरी से 1 महीने पहले लापता हुआ बालक, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
को AHTU टीम को एक नाबालिक लावारिस हालत में घूमता मिला जिसको विश्वास में लेते हुए पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई।
उक्त बालक ने खुद का नाम आलम पुत्र उम्र मोहम्मद उम्र 14 वर्ष निवासी जसवंत नगर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बताया जो अपने गांव के ही कुछ लड़कों के साथ उनके बहकावे में आकर एक माह पूर्व अपने दोस्तों के साथ घर से चला आया था।
जिस पर एएचटीयू टीम द्वारा उक्त बालक को बाल गृह में प्रवेश कराते हुए उक्त बालक के परिजनों की तलाश की जा रही थी जिस पर AHTU टीम को सफलता हाथ लगी।
उक्त बालक के परिजनों को हरिद्वार बुला कर बाद समस्त कार्रवाई के आदेशानुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार के बालक को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बालक के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया और खुशी-खुशी अपने घर को लौट गए।
AHTU टीम
1.हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
.2.कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार
3.कॉन्स्टेबल दीपक चंद
4.महिला कॉन्स्टेबल हेमलता पाल