बड़ी खबर, पीसीएस अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, लेखपाल, वकील सहित 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हरिद्वार से जुड़ा मामला, जानिए…

देहरादून। शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप में दो पीसीएस अधिकारी, हरिद्वार के चर्चित एडवोकेट पहल सिंह वर्मा सहित 28 लोगों के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने मुकदमे की पुष्टि की है।

मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित 21 बीघा शत्रु संपत्ति से जुड़ा हुआ है, इस संपत्ति को सरकार में निहित किया जाना था, लेकिन तत्कालीन पीसीएस अधिकारी भू-माफिया और वकील ने सांठ-गांठ करके शत्रु संपत्ति को बेच दिया, जमीन की 10 से अधिक रजिस्ट्री करवाई गई, जिसकी शिकायत विजिलेंस से की गई थी जांच में मामला सही पाए जाने पर विजिलेंस देहरादून ने दो पीसीएस अधिकारी, हरवीर सिंह, अनिल कुमार कंबोज, सुखपाल सिंह, नीरज तोमर, विजेंद्र गिरी, विजेंद्र कश्यप, श्रवण कुमार, एस.बी. शर्मा, हरिकृष्ण शुक्ला, मायाराम वर्मा, एडवोकेट पहल सिंह वर्मा, एडवोकेट सज्जाद, दस्तावेज लेखक मोहनलाल शर्मा, दस्तावेज यशपाल सिंह चौहान, एडवोकेट राजकुमार उपाध्याय, रियाज, शरीफ, शौकत वहीदा, सलीम, जुलेखा, कारी मुस्तफा, कोमल, विनोद मलिक, रेशमा, प्यारेलाल, सफदर अली और संजीदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दो पीसीएस अधिकारी, लेखपाल, कई वकील के नाम मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मचा हुआ है। हरिद्वार तहसील में प्रेक्टिस करने वाले चर्चित वकील पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, इस चर्चित वकील का नाम आए दिन रजिस्टार ऑफिस मे अधिकारियों से साठ-गांठ कर विवादित संपत्तियों की रजिस्ट्री करने से जुड़ता रहा है, अभी पिछले दिनों एक करोड़ से ज्यादा की स्टांप चोरी की रजिस्ट्री भी इसी चर्चित वकील द्वारा कराई गई थी, पिछले दिनों स्टांप चोरी कर एक होटल की रजिस्ट्री भी इनके द्वारा मकान के रूप में कराई गई है, वह मामला भी जल्द उजागर होने वाला है अब इस चर्चित वकील की मुसीबतें बढ़ना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!