पार्टी नहीं परिवार का कमाऊ बेटा है आप -संजय सैनी।

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा सोमवार को वार्ड नं. -39 लोधामंडी में नगर निगम चुनाव को लेकर इस वार्ड के भावी पार्षद प्रत्याशी बिजेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष इंजी. संजय सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्मेलन वह सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी विशेषकर महिलाओं में सदस्यता ग्रहण को लेकर काफी उत्साह था। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजी. संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक पार्टी न होकर सोच है और राजनीति की दिशा और दशा बदलने में लगी हुई है तथा काम की व बदलाव की राजनीति में विश्वास रखती है। वार्ड के लोगों से कहा कि यदि आप आम आदमी पार्टी से जुड़ते हैं तो यह पार्टी आपके परिवार का एक हिस्सा है और एक कमाऊ बेटे का हक अदा करती है, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी मुफ्त देने के चलते जो कि आपका अधिकार भी है। आपको प्रतिमाह 10000.00 से 15000.00 रुपये की बचत करवाती है। अतः नगर निगम की छोटी सरकार से बदलाव की राजनीति की शुरुआत करें। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र की विकास कार्य में अनदेखी की गई है जनपद प्रतिनिधियों द्वारा कोई भी कार्य नहीं करवाए गए हैं जनता त्रस्त है और अपने रोष को भारी संख्या में आम आदमी पार्टी की मीटिंग में आकर और सदस्यता ग्रहण कर प्रस्तुत कर रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार गरीबों का शोषण करने में लगी हुई है प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का जो बिल जमा करने हेतु 15 दिन का समय मिलता था उससे भी वंचित रखने वाली है एवं इसमें रात्रि में बिजली महंगी मिलेगी और मैदानी क्षेत्र में गर्मी बहुत अधिक पड़ती है जिसके चलते रात्रि में एसी आदि चलते हैं अतः बिजली का बिल 03 गुना आना लाजमी है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में, सुरेंद्र कुमार, बब्बू, मनोज कुमार, चुन्नी, भोलाराम, बल्ली, सुनील, सुरेंद्र, विजय, संजय, भीम सिंह, सुभाष, दिनेश कुमार, आशु, जानकी, मिथिलेश, रानी, नीलम, लता देवी रहे।
इस अवसर पर पार्टी के जिला सहसचिव लोकेश राणा, जिला सह सचिव खालिद हसन, जिला सहसचिव दयाराम, वार्ड नं. -14 के भावी पार्षद प्रत्याशी सचिन प्रजापति, गुलशन, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!