उत्तराखंड में किसकी बनने जा रही है सरकार, जानिए ताजा ओपिनियन पोल के नतीजे…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 05 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तराखंड में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार की “प्रथा” लंबे समय से चल रही है। क्या इस बार पुष्कर सिंह धामी बीजेपी की धमक बरकरार रख पाएंगे या हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता हासिल कर पाएगी? इसका जवाब 10 मार्च को मतगणना के बाद मिलेगा। फिलहाल एक ताजा ओपिनियन पोल में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर दिख रही है। उत्तराखंड में सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।
सीवोटर और एबीपी न्यूज की ओर से किए गए ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में नजदीकी मुकाबला हो सकता है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी 31 से 37 सीटें जीत सकती है तो कांग्रेस भी 30 से 36 सीटें हासिल कर सकती है। वहीं, आम आदमी पार्टी 02-04 सीटों पर सिमट सकती है।