यशपाल आर्य ने बागियों की कांग्रेस में घर वापसी पर क्या कहा, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भाजपा सरकार में साढ़े 04 साल कैबिनेट मंत्री रहने के बाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा निराधार और चुनावी लग रही हैं। हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने प्रधानमंत्री द्वारा हल्द्वानी में की गई घोषणाओं को चुनावी घोषणाएं बताया। यशपाल आर्य ने कहा कि आचार संहिता लगने से ऐन पहले की गई घोषणाओं का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस के बागी नेताओं पर उन्हकने कहा कि 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता घुटन महसूस कर रहे हैं। नेताओं की भाव भंगिमा उससे ये साफ जाहिर होता है।
यशपाल आर्य देर शाम उत्तरी हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे थे।जयराम आश्रम पहुंचने पर पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने बुके देकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, राजबीर चौहान, विमला पांडे, रकित वालिया, पुरुषोत्तम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यशपाल आर्य का स्वागत किया।