वार्ड 41 के निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद ने खोला कार्यालय…
हरिद्वार। वार्ड 41 के निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद उर्फ मुन्ना ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड 41 से पूर्व पार्षद इसरार अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी यूनुस मंसूरी, पूर्व पार्षद मन्नू अंसारी, नेकी मंसूरी, नसीम कुरेशी, लाखू अब्बासी, वसीम कुरेशी, शाहबाज़ सलमानी, सरफ़राज़ सलमानी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व पार्षद इसरार अहमद ने कहा कि वार्ड 41 की जनता का निर्दलीय प्रत्याशी एकबाल अहमद को जनता पूरा समर्थन मिल रहा है। इकबाल अहमद पिछले 25 सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में है और पूर्व में उनकी पत्नी शमीम बानो भी सभासद रह चुकी हैं। उन्होंने वार्ड की जनता के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर काम किया है। इस बार भी जनता अपना सहयोग से दे रही है। पार्षद प्रत्याशी इकबाल अहमद ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से जिस तरह वह समाज की सेवा और उनकी समस्याओं का निराकरण करते आ रहे हैं। आगे भी उनका यह काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्षद बनने के बाद क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।