वार्ड -25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने आचार्यान और वाल्मीकि बस्ती में किया जनसंपर्क….
हरिद्वार। सोमवार को वार्ड -25 आचार्यान से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए समर्थकों के साथ आचार्यान और वाल्मीकि बस्ती में घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर वोट की अपील की। नीरज शाह ने कहा कि राजनीति उनके लिए समाजसेवा का माध्यम है। वार्ड के लोगों की सेवा के लिए ही वे चुनाव में उतरी हैं। यदि जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड में जनसुविधाओं का विकास कराया जाएगा। सफाई, पेयजल, सीवर आदि व्यवस्थाओं का दुरूस्त किया जाएगा। नगर निगम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से दिलाया जाएगा। क्षेत्र के सभी बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को नगर निगम बोर्ड बैठकों में प्रमुखता से रखेंगी और समाधान कराएंगी। वार्ड के लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगी।
जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी नीरज शाह के साथ नीतू, शिखा, सुनीता, वैशाली, दीपा, समीक्षा, साधना, नीलम, निशा, ममता, राकेश कुमार, नीरज सहगल, ज्योति, उपेंद्र, प्रवीण भारद्वाज, आस्था आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।