वार्ड 25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने मतदाताओं से संपर्क कर मांगे वोट..
हरिद्वार। वार्ड 25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने प्रचार अभियान तेज करते हुए समर्थकों के साथ पंजाब सिंघ क्षेत्र, भैरो मंदिर कालोनी में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने की अपील की। प्रत्याशी नीरज शाह ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को राहत देने में विफल रही है। बेरोजगारी बढ़ने के साथ महंगाई आसमान छू रही है। खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने से महिलाओं को रसोई चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। जनता का आशीर्वाद मिला तो वार्ड में बिजली-पानी, सड़क, सीवर आदि सुविधा सभी को समान रूप से दिलायी जाएंगी। नीरज शाह ने कहा कि विकास ही कांग्रेस की पहचान है। कांग्रेस ने हमेशा विकास किया है। वह विश्वास दिलाती हैं कि पार्षद चुने जाने पर वार्ड को विकसित करने का काम करेंगी।
विक्रम शाह ने कहा कि भाजपा शासन में समाज का हर वर्ग परेशान है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने नीरज शाह को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर साधना, बबीता, ममता, आशा रानी, शालू, अनीता, समीक्षा, विनायक, आशु, आशीष, शिवम, सुनीता, आशा, मीरू, संजय, उपेंद्र कुमार, अक्षय गोयल, मानू,, राकेश, प्रवीण भारद्वाज आदि शामिल रहे।