वार्ड 25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने की मतदाताओं से वोट की अपील…
हरिद्वार। वार्ड -25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने भैरों मंदिर और पंजाब सिंह क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से वोट देने की अपील की। नीरज शाह ने कहा कि वार्ड का विकास करना और सभी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। उससे साफ हो गया है कि नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। नीरज शाह ने कहा कि अब तक वार्ड का प्रतिनिधित्व करते रहे लोगों की लापरवाही व उदासीनता के चलते क्षेत्र में सड़क, सफाई, पेजयल आदि तमाम व्यवस्थाएं बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड के लोगों को साफ पेयजल, बिजली, पानी बेहतर सफाई व्यवस्था दिलायी जाएगी। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा। वार्ड में नियमित रूप से कैंप लगाकर जनसमस्याओं की सुनवाई कर समाधान कराया जाएगा। जनसंपर्क अभियान में साधना, रीना, आशा, भैरवी, निशा, ममता, बबीता, मंजू, रमा, मनीषा, शिखा, समीक्षा, नीतू, नीलू, चेतना, राजेश्वरी, राकेश, विपिन, अक्षय आदि शामिल रहे।