राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य विमल कुमार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री को दिए महत्वपूर्ण सुझाव, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।
सेवा में।
श्री मान मुख्य मंत्री महोदय
उत्तराखंड सरकार
देहरादून
महोदय
विनम्र अनुरोध है व टीका करण हेतु सुझाव
वर्तमान में पूरा देश कोविड की महामारी से संघर्ष कर रहा है। उत्तराखंड राज्य भी पूरी तरह से प्रभावित है
इस महामारी से बचने हेतु टीकाकरण एक प्रमुख सुरक्षा कवच है वर्तमान संकट काल में सामान्य व्यक्ति व सरकार का राजस्व में काफ़ी कमी आयी है
सीमित संसाधनो के बावजूद भी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के सहयोग से लोक कल्याण के कार्य व स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार तेज़ी से कर रही है
महोदय उत्तराखंड राज्य में प्रमुख रूप से हरिद्वार देहरादून उधमसिंह नगर व लगभग सभी जनपदो में काफ़ी उद्योग कार्य कर रहे है जिसमें लाखों कर्मचारी स्थायी व अस्थायी रूप से कार्यरत है सभी उद्योग प्रति माह कर्मचारी सुरक्षा का अपना अंश ESI के खाते में जमा कर रहे है
अभी भी ई एस॰ आई के खाते में कई सौ करोड़ की धनराशि सुरक्षित जमा है
अतः आपसे अनुरोध है कि ईएसआई फंड द्वारा प्रदेश के सभी उद्योग में कार्यरत स्थायी ब अस्थायी कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान ESI द्वारा प्राप्त धन राशि (जो कर्मचारियों के स्वास्थ हेतु ही उद्योगों से ली जाती है ) कराए जाने का निर्णय शीघ्र करने की कृपा करे,
जिस से लाखों व्यक्तियों के टीकाकारण पर प्रदेश सरकार पर कोई अतिरिक्त व्यय भार भी नहीं पड़ेगा व लाखों लोग भी सुरक्षित होकर अपनी सेवाएँ जनहित में निर्भीक होकर देने के भाव में कार्य करेंगे पूरी आशा ही नहीं विश्वास है उत्तराखंड राज्य में आपके नेतृत्व में जनता शीघ्र इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होगी ।
आभार सहित।
विमल कुमार
पूर्व सदस्य राज्य योजना आयोग
उत्तराखंड