योगी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव,हलचल खत्म
सुमित यशकल्याण
लखनऊ । उत्तराखंड के मूलनिवासी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होंगे, भाजपा योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और जल्दी ही उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा मंत्रिमंडल में 7 मंत्रियों और शामिल होने हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश का सर्वे करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें स्पष्ट दर्शाया गया है कि योगी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में लौट सकती है और योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाना भाजपा के लिए जो भरा होगा पिछले दिनों यह चर्चा हो रही थी कि योगी को हटाकर किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाए क्योंकि पंचायत चुनाव में जिस तरह से भाजपा की दुर्गति हुई थी उसको देखते हुए संघ के कोर ग्रुप पूरे उत्तर प्रदेश का सर्वे किया इस सर्वे में कई लोगों की राय थी कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जाए बीच में योगी की जगह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जाए परंतु जैसे ही यह खबर उत्तर प्रदेश मैं फैली दो पूरे भाजपा में खलबली मच गई और योगी समर्थक लामबंद हो गए जिससे भाजपा में विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई इसको भागते हुए बीएल संतोष ने जेपी नड्डा को आज रिपोर्ट सौंप के दो टूक शब्दों में कह दिया है कि योगी के नेतृत्व में भाजपा राजनीतिक सफलता हासिल कर सकती है जिस तरह योगी आदित्यनाथ का पूरे देश में एक हिंदूवादी नेता के रूप में कद बड़ा है उसको देखते हुए भाजपा हाईकमान के नेताओं की राजनीतिक जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है जिससे योगी के खिलाफ भाजपा हाईकमान में एक लॉबी तैयार हो गई जो योगी को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थी जबकि योगी उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय हैं उसको देखते हुए भाजपा हाईकमान को मजबूरी में योगी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने को विवश होना पड़ा है यदि भाजपा 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार बनाती है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में योगी प्रधानमंत्री के सबसे प्रबल दावेदारों होंगे यही भाजपा हाईकमान को सता रहा है