यूपी चुनाव 2022। चुनाव से पहले बसपा का बड़ा ऐलान, पार्टी सुप्रीमों मायावती नहीं लड़ेगी चुनाव। जानिए कारण…
उत्तरप्रदेश / सुमित यशकल्याण।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज दो बड़ी हलचल सामने आई हैं। चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आज बड़ा ऐलान किया गया है जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिसकी पुष्टि करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मायावती पांच राज्यों में चुनाव अभियान की बागडोर संभाल रही हैं। ऐसे में पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और मैं चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम बसपा के प्रत्याशियों को चुनाव लड़वा कर पार्टी को मजबूत करेंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बसपा की सरकार बनने जा रही है।
दूसरी बड़ी हलचल योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। उसके बाद से ही मौजे के समर्थक विधायकों का प्रदेश में इस्तीफा देने का सिलसिला भी जारी हो गया है। बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा, भगवती प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि दर्जनों विधायक इस्तीफा देने वाले हैं।